तैयार हो जाओ…20 से ग्राउंड टेस्ट

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

मंडी—जिला मंडी के युवाओं के लिए पुलिस विभाग 20 जून से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उम्मीदवारों के लिए पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 20 से 29 जून तक पड्डल मैदान में होगा। जिला पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः छह बजे से सायं छह बजे तक यह परीक्षा होगी। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती संबंधी सूचना के लिए मोबाइल नंबर 70186-40600 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को उनके आवेदन के समय लिखवाए मोबाइल नंबर व ई-मेल पते पर एसएमएस/ई-मेल द्वारा सूचित किया जा रहा है। शारीरिक परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि को लेकर अभ्यर्थी प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त  अन्य जानकारी के लिए संबंधित उपमंडलीय पुलिस  अधिकारी कार्यालय व संबंधित थानों के सूचना पट्ट पर एक प्रतिलिपि सूचना के लिए लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड की प्रतिलिपि जरूर लाएं। उन्होंने आवेदकों से अपील की कि पुलिस में भर्ती करवाने के प्रलोभन देने वाले बिचौलियों/ दलालों से सावधान रहें और यदि किसी अभ्यर्थी या उनके परिजनों को इस संदर्भ में कोई फ ोन कॉल प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस अधीक्षक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 223374 या 22470 पर सूचित करें। उन्होंने बताया कि भर्ती के दौरान यदि अभ्यर्थी को किसी प्रकार की शारीरिक क्षति/चोट लगती है तो उसके लिए विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।

20 से 23 तक महिला अभ्यर्थियों को मौका

जिला पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि 20 जून को आवेदन संख्या 47 से 14167 तक, 21 जून को 17599 से 46595 तक, 22 जून को 46606 से 83628 तक, 23 जून को 83638 से 100714 तक महिला आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।

23 से पसीना बहाएंगे पुरुष अभ्यर्थी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 जून को आवेदन संख्या 11 से 8515 तक, 24 जून को आवेदन संख्या 8586 से 23870  तक, 25 जून को 25877 से 37686 तक, 26 जून को 37719 से 51163 तक, 27 जून को  51186 से 68941 तक,  28 जून को 68952 से 86900 तक और 29 जून को 86903 से 100800 तक केवल पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। वहीं  चालक पद के लिए पुरूष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 29 जून को ली जाएगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App