त्रियूंद जातर मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

By: Jun 16th, 2019 12:11 am

सलूणी—उपमंडल की खरल पंचायत स्थित त्रियंूद मां जगदंबे जातर मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में उपमंडल के हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर माता के दरबार में हाजिरी भरी। मेले का मुख्य आकर्षण चुराही नाटी रही। इस वर्ष परंपरा के अनुसार मेला कमेटी द्वारा लोहानी गांव के बीच एक शोभयात्रा निकाली गई। मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना करके साथ मेले का आगाज हुआ। मेले के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए मंदिर परिसर में काफी तादाद में पुलिस जवान तैनात रहे। मेला कमेटी प्रधान प्रह्लाद भगत ने उपस्थित लोगांे को जातर मेले की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध लोक संस्कृति के परिचायक हैं। मेले के आयोजन से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है । वहीं संस्कृति का आदान- प्रदान भी होता है। इस मेले में लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। लोगों ने मंदिर में पूजा- अर्चना के बाद अस्थायी दुकानों पर जमकर खरीददारी भी की। उधर, मेला कमेटी प्रधान प्रह्लाद भगत ने कहा कि इस वर्ष भी त्रियंूद मां जगदंबे जातर मेले का सफल आयोजन किया गया है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन में सहयोग के लिए विशेषकर पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App