थाची पीएचसी पहुंची फोरेंसिक टीम

By: Jun 19th, 2019 12:02 am

मंडी। सराज विधानसभा की पीएचसी थाची में महिला चिकित्सक के साथ हुई छेड़छाड़ व मारपीट की घटना भी पहली बनने की तरफ बढ़ रही है। मंडी पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी अब तक 220 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पीडि़त महिला चिकित्सा अधिकारी के सामने 16 से अधिक युवाओं की पहचान करवाई जा चुकी है, लेकिन उनमें से कोई आरोपी नहीं निकला है। मंगलवार को फोरेंसिक टीम ने भी थाची पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग व आरोपी की जानकारी नहीं मिल सकी है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाची में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को लेकर भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है, लेकिन इस फुटेज में भी युवती द्वारा बताए गए हुलिए जैसा युवक अब तक पुलिस को नहीं दिखा है। वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उच्च अधिकारियों से एक दिन में रिपोर्ट मांग चुके हैं।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App