थानाकलां को बायो गैस-मुच्छाली में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट

बंगाणा—जिला के थानाकलां में बायो गैस प्लांट तथा मुच्छाली पंचायत में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को मंजूरी मिल गई है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में इन दोनों योजनाओं को मंज़ूरी प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद ऊना की अध्यक्ष सोमा देवी भरवाल ने की। उन्होंने बताया कि थानाकलां में बायो गैस प्लांट लगाने पर लगभग आठ लाख रुपए खर्च होंगे जबकि मुच्छाली ग्राम पंचायत में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगभग 50 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा। इसके लिए भूमि का प्रबंध हो चुका है। सोमा देवी भरवान ने बताया कि अंब ब्लॉक की कुठेड़ा खैरला ग्राम पंचायत में भी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का प्रस्ताव है। समीक्षा बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक जिला ग्र्रामीण विकास अभिकरण राजेंद्र गौतम, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, बीडीओ यशपाल, अभिषेक मित्तल, सोनू गोयल, हेम चंद, मनोज कुमार, उपनिदेशक कृषि सुरेश कपूर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. संजय मनकोटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्राम पंचायत मुच्छाली की प्रधान अनीता शर्मा भी उपस्थित रहे।