दरवाजे का कुंडा काट घर में डाका

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

डैहर—राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 किरतपुर-मनाली पर जड़ोल में इस सप्ताह चोर गिरोह द्वारा एक के बाद दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बुधवार को जड़ोल में चोरों द्वारा फोरलेन के साथ नरपत राम पुत्र रेलु राम गांव व डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के दो मंजिला भवन में बुधवार रात को मकान के मुख्य दरवाजे के कुंडा काटकर अंदर रखे सामान, बरतन, गैस चूल्हा, कंबल व नकदी के साथ कुल 50 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के वक्त मकान में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नही था वे सभी मकान से थोड़ी दूर अन्य मकान में सोए हुए थे। पीडि़त नरपत राम ने बताया कि फोरलेन निर्माण के दौरान उनका मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया था व प्रशासन द्वारा मकान को रहने हेतु असुरक्षित घोषित किया गया था जिसके बाद पूरा परिवार जड़ोल में ही किराए के भवन में रहता है व चोरी वाली रात को तबियत खराब होने के चलते नरपत राम किराए के मकान में ही सो गया व चोरी की वारदात का पता सुबह नरपत राम को चला जब उन्होंने घर के मुख्य दरवाजे को खुला पाया व अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ था। मकान मालिक नरपत राम ने चोरी की घटना की सूचना सलापड़ पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंचे। सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह व सलापड पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर, मुख्य आरक्षी हेम सिंह ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाते हुए मकान मालिक के बयान कलमबद्ध किए गए। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है व जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे। गौरतलब रहे कि इसी सप्ताह चोरों द्वारा एक के बाद दो चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए क्षेत्र में दहशत व हड़कंप मचा दिया है। सोमवार को जड़ोल स्थित पंचायत भवन में चोरी की वारदात के बाद बुधवार को दूरी चोरी को अंजाम दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App