दलित छात्रों के वजीफे पर घेरी कैप्टन सरकार

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने अंडर मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक वजीफा योजना के अंतर्गत योग्य दलित विद्यार्थियों को समय पर वजीफा राशि भुगतान न करने के गंभीर मुद्दे पर पंजाब और केंद्र सरकार को घेरा है। ‘आप’ द्वारा जारी संयुक्त बयान में ‘आप’ की स्टेट कोर समिति के चेयरमैन प्रिंसिपल बुद्ध राम, उप नेता सरबजीत कौर माणूंके, रुपिंदर कौर रूबी, मनजीत सिंह बिलासपुर और कुलवंत सिंह पंडोरी ने  आरोप लगाया है कि तीन सालों से ज्यादा समय की एक हजार करोड़ रुपए से अधिक बकाया राशि समय पर जारी न करके कांग्रेस, अकाली दल (बादल) और भाजपा ने अपनी दलित विरोधी सोच स्पष्ट कर दी है। आप विधायकों ने कहा कि दलित विद्यार्थियों को समय पर वजीफा न देना एक सोची समझी दलित विरोधी साजिश है। आप नेताओं ने कहा कि सरकारों की इस नालायकी के कारण पिछले पांच सालों में लाखों दलित विद्यार्थी दाखिले लेने से वंचित रह गए। आप नेताओं ने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी पार्टी केंद्र और राज्य सरकार को संसद और विधान सभा के सदन में घेरेगी।