दवाई पीने से पांच बच्चे बेहोश

By: Jun 27th, 2019 12:15 am

 फगवाना में डिस्पेंसरी की मेडिसिन खाते ही मुंह-नाक से निकलने लगा खून

कल्लू  —जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत चकुरठा के फगवाना स्कूल के पांच बच्चे सरकारी डिस्पेंसरी की दवाई पीने से बेहोश हो गए हैं। बच्चों के नाक से दवाई पीते ही खून का भी रिसाव शुरू हो गया।  आनन-फानन में अभिभावकों ने बच्चों को नजदीकी अस्पताल बालीचौकी में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभिभावक जय सिंह आदि ने बताया कि फगवाना स्कूल के बच्चों को पहले मच्छरों के खाने से खारिश हो रही थी और बच्चे स्कूल के साथ लगती डिस्पेंसरी में गए और वहां पर कार्यरत फार्मासिस्ट ने उन्हें एक दवाई पिलाई। जैसे ही बच्चों ने दवाई पी तो पहले बच्चे बेहोश हो गए और उसके बाद नाक-मुंह से खून निकलने लगा। तब तक बच्चों के अभिभावकों को पता लग चुका था और उन्होंने बच्चों को तुरंत वहां से 10 किलोमीटर दूर पीएचसी बालीचौकी पहुंचाया। जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार चल रहा है, और डाक्टर बच्चों को कुल्लू रैफर करने की सलाह दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर सीएमओ कुल्लू सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि दवाई पीने से बच्चे बेहोश नहीं होने चाहिए फिर भी ऐसा हुआ है तो शीघ्र मामले की जानकारी लेकर जांच की जाएगी। वही इस बारे में ग्राम पंचायत चकुरठा की प्रधान ममता ठाकुक ने बताया कि बच्चों ने गलती से शरीर में लगाने बाली दवाई पी ली जिस कारण बच्चों की तबियत खराब हुई। अब बच्चे उपचार के बाद खतरे से बाहर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App