दारनघाटी रोड की मैटलिंग धीमी

By: Jun 15th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—रामपुर उपमंडल के रत्नपुर-दारनघाटी सड़क मार्ग में चल रहे मैटलिंग कार्य में हो रही देरी पर ग्राम सुधार कमेटी शाह मुखर हो गई है। कमेटी ने उक्त सड़क मार्ग की मैटलिंग कार्य में लगे ठेकेदार पर अनियमित्ताऐं बरतने का आरोप लगाया है। ग्राम सुधार कमेटी का कहना है उक्त ठेकेदार विभाग द्वारा निश्चित मापदंड़ो को दरकिनार कर मैटलिंग कार्य में लगा हुआ है। जिसका खामिआजा क्षेत्र की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडलाधिकारी रामपुर तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिला और विभाग को ज्ञापन सौंप उक्त ठेकेदार के कार्य की जांच करनी की मांग को उठाई। ग्राम सुधार कमेटी के प्रधान दौलत राम चौहान ने बताया कि रत्नपुर-दारनघाटी सड़क मार्ग पर फुन्जा गांव से दारनघाटी के बीच सड़क मैटलिंग का कार्य बहुत धीमी गती से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क मैटलिंग कार्य की धीमी गती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो वर्षों में मात्र दो से ढ़ाई किलोमीटर सड़क पर ही बिना रोलर चलाए ही गटके बिछाए गए है। कमेटी के उप प्रधान चट्टान सिंह वर्मा व सचिव गोवर्धन टैगोर ने कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क मैटलिंग कार्य के लिए विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड़ो को दरकिनार कर काम किया जा रहा है। मैटलिंग में घटिया दर्जे की निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जा रही है। मौके पर ठेकेदार द्वारा केवल दस मजदूरों से काम करवाया जा रहा है, जो पत्थर निकालने और डंगे लगाने का काम कर रहे है। कमेटी का कहना है कि करीब एक वर्ष पूर्व भी वे ठेकेदार द्वारा प्रस्तावित सड़क का कार्य अनुचित ढ़ंग व धीमी गती से करने की शिकायत लिखित रूप में लोक निर्माण विभाग से कर चुके है। लेकिन विभाग द्वारा ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कोई जांच नही बिठाई गई। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि ठेकेदार द्वारा किये कार्य की विभागीय जांच के बाद ही उसके बिलों का भुगतान किया जाए। वहीं उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अभी भी सड़क का कार्य जल्द से जल्द पूरा नही किया गया तो वे विभाग के खिलाफ ही मोर्चा देगें। इस मौके पर दलीप टेगटा, मोहन लाल, मदन लाल, राम सैन, राम सिंह, भगत राम, जीसी नेगी, मंगल दास, शमशेर सिंह, वीर सिंह, कौल राम, केहर सिंह, प्रितम देव शर्मा, दारा सिंह, सुनील व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App