दावत रेस्तरां में लें तंदूरी खाने का जायका

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—धर्मशाला में देश-विदेश के पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के स्वागत के लिए कोतवाली बाजार में होटल दीवान पैलेस और दावत रेस्तरां आपका स्वागत करेंगे। कोतवाली बाजार में गांधी चौक बस स्टैंड के साथ ही दावत रेस्तरां को शुरू किया गया है। इसमें सभी प्रकार के व्यजंन जिसमें वैजिटेरियन, इंडियन, चाइनीज, नॉन-वैजिटेरियन, कोंटिनेटल और तंदूरी खाना परोसा जा रहा है, जिसमें हर उपभोक्ता को दस प्रतिशत डिस्काउंट जबकि, गेट-टू-गेदर पर 20 और बर्थ-डे पार्टी 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। धर्मशाला के कोतवाली बाजार में होटल दीवान पैलेस में 17 रूम पर्यटकों के लिए बनाए गए हैं। इसमें सुपर डीलक्स, प्रीमियम डीलक्स, लग्जरी सूट और प्रेजिडेंट सूट दिए जा रहे हैं, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, इसमें मुफ्त पार्किंग, लिफ्ट, बॉलकोनी व्यू सभी कमरों में, गर्म और ठंडा पानी, मल्टी च्वाइस रेस्तरां व रूप टॉप सहित अन्य सभी फेसिलिटी हैं। दीवान होटल के साथ ही दावत रेस्तरां घर की तरह ही लोगों और पर्यटकों को सस्ते मूल्यों पर लजीज व्यंजन उपलब्ध करवाने के लिए खोला गया है। इसमें शहर के अन्य सभी रेस्तरां से मूल्यांे में कमी रखी गई है। रेस्तरां में आने वाले उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त पार्किंग की सुविधा सहित लिफ्ट और सॉफ्ट म्यूजिक भी उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा रेस्तरां के रूप टॉप में भी पर्यटक और लोग लजीज व्यंजनों को लुफ्त उठा सकेंगे। होटल दीवान पैलेस कोतवाली बाजार के जनरल मैनेजर राजू भाटिया ने बताया कि होटल के साथ-साथ दावत रेस्तरां भी ओपन किया गया है। उन्होंने बताया कि रिजनेवल रेट में लजीज व्यंजन डिस्काउंट के साथ पर्यटकों और स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App