दिन भर घरों में कैद…रात को छूट रहे पसीने

By: Jun 12th, 2019 12:03 am

ऊना में गर्मी का कोहराम जारी; पंखे-कूलर-फ्रिज-एसी देने लगे जवाब, स्कूल के समय में बदलाव की मांग

ऊना –ऊना जिला में प्रचंड गर्मी व लू का कहर लगातार जारी है। दिन के साथ-साथ अब ऊना में रात के तापमान में भी उछाल आने लगा है। दिन के समय गर्म हवाएं लोगों का जीना दुश्वार कर रही हैं तो रात को बढ़ते पारे से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। घरों के अंदर व बाहर लोगों का हाल-बेहाल हो रहे हैं। भयंकर गर्मी के आगे पंखे, कूलर, फ्रिज व एसी भी जवाब दे गए हैं। सोमवार को ऊना का पारा डेढ़ दशक में उच्चतम स्तर पर था। इस सीजन में पारे ने गर्मियों के 14 वर्ष के रिकार्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन ऊना प्रशासन की नींद अभी भी नहीं टूटी है। शिक्षक संघों के साथ-साथ अभिभावक भी स्कूलों की समयसारिणी को बदलने की मांग कई दफा उठा चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन को इसकी कोई फिक्र नहीं है। नौनिहाल प्रचंड धूप में गर्म हवाओं के बीच कई किलोमीटर का सफर तय करके चिल्लचिलाती धूप में घर पहंुच रहे हैं। इसके चलते अभिभावकों को अपने लाड़लों के बीमार होने की चिंता सताने लगी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाएजरी जारी करते हुए प्रचंड धूप को नौनिहालों के लिए खतरा बताया था, लेकिन जिला प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। स्कूल के समय में कोई भी बदलाव न होने के लिए बच्चे धूप में थके-हारे व पसीने से लथपथ घर पहंुचते हैं। बताते चलें कि गर्मियों को लेकर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए आठ से दोपहर दो बजे तक समय किया था। अभिभावकों का कहना है कि दोपहर दो बजे भयंकर धूप होती है और लू चलती है। अध्यापक तो एसी गाडि़यों में सवार होकर चले जाते हैं, लेकिन परेशानियां बच्चों को झेलनी पड़ती है। इसलिए प्रशासन को इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल की समयसारिणी में बदलाव करना चाहिए। मंगलवार को जिला के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इससे भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। गर्मी से राहत पाने के लिए जिलावासी शीत तरल पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। दिन में दो से तीन बार नहा रहे हैं। युवा वर्ग गर्म से बचने के लिए घंटों स्विमिंग पूल में ही आनंद ले रहे हैं। जिला मौसम अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिला का अधिकतम तापमान 44.8 व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि पिछले कल सोमवार को जिला का अधिकतम तापमान 45.2 व न्यूनतम 21.4 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, डीसी, ऊना संदीप कुमार स्कूल समयसारिणी में बदलाव को लेकर ज्ञापन मिले हैं। इन पर विचार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App