दिल्ली-चंडीगढ़-हरिद्वार रूट की बसें फुल

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

हमीरपुर—एचआरटीसी की दिल्ली-चंडीगढ़ व हरिद्वार रूट की सभी बसें रविवार को फुल रही। ऐसे में किसी भी यात्री को बस अड्डा कांउटर पर टिकट नहीं मिल पाई, उन्हें मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा। सोमवार को ही यात्रियों को निगम की बसों में ही सीटें मिल सकेंगी। बता दें कि एचआरटीसी डिपो हमीरपुर की दिल्ली-चंडीगढ़ व हरिद्वार रूट की वोल्वो से लेकर ऑडिनेरी बसे शनिवार से फुल चल रही हैं। यात्रियों को चाहकर भी बुकिंग काउंटर पर टिकट नहीं मिल रहे। निगम की करीब डेढ़ दर्जन से अधिक बसें सोमवार को भी फुल रही। बताया जा रहा है कि निगम की तीन चंडीगढ़ व एक शिमला बस सोमवार को भी फुल रहेगी। यात्रियों को इन बसों में सीटें नहीं मिल सकेंगी। यात्री बस अड्डा में इसी उम्मीद से पहुंच रहे थे, ताकि उन्हें रविवार को जरूर बसों में सीट मिल सकेगी, लेकिन बस काउंटर पर पहुंचने पर पता चला कि निगम की दिल्ली-चंडीगढ़ रूट की बसें शनिवार शाम को ही दोबारा ऑनलाइन फुल हो गई हैं। ऐसे में काउंटर पर पहुंचे किसी भी यात्री को शाम तक निगम की दिल्ली-चंडीगढ़ व हरिद्वार रूट की बस में सीटें नहीं मिल पाई। हालांकि यात्री पूरा दिन बस अड्डा में सीटों को लेकर जद्दोजहद करते देखे गए। यात्रियों को सोमवार सुबह आठ बजे के बाद ही बसों में सीटें मिल सकेंगी।

सोमवार को ये बसें रहेंगी फुल

सुबह 4ः45 बजे हमीरपुर से चंडीगढ़, 5ः20 बजे हमीरपुर से चंडीगढ़ और आठ बजे हमीरपुर से चंडीगढ़ रूट की बस एंडवास में फुल चल रही है। यात्रियों को इन बसों में चाहकर भी सीटें नहीं मिल सकेंगी, जबकि सुबह छह बजे हमीरपुर से शिमला रूट की बस में भी यात्रियों को कोई सीट नहीं मिल पाएगी। निगम की सभी बसें एडंवास में फुल चल रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App