दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले माइक पोम्पियो

ईरान संकट, आतंकवाद की चुनौती के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने पहले दौरे पर भारत पहुंचे हैं. माइक पोम्पियो मंगलवार देर रात को दिल्ली पहुंचे तो वहीं आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्हें विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मिलना है. भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बात होनी हैं, ऐसे में इसपर हर किसी की नज़र है.

भारत आतंकवाद, ईरान और एंटी मिसाइल सिस्टम S-400 पर अपनी राय अमेरिका को बताएगा. अमेरिका रूस से S-400 खरीदने की भारत की कोशिशों का विरोध कर रहा है और भारत को प्रतिबंध की धमकी भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा माइक पोम्पियो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से भी मुलाकात करेंगे.

क्या है माइक पॉम्पियो का कार्यक्रम?

–    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, सुबह 10 बजे

–   अजित डोभाल से मुलाकात

–    विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात, दोपहर 12 बजे

–    प्रेस वार्ता, दोपहर 1 बजे

–    इंडिया पॉलिसी स्पीच, शाम 7 बजे