दिल्ली में मिले दोनों फरार छात्र

सुजानपुर—बाल आश्रम सुजानपुर से रफूचक्कर हुए चार छात्रों में से दो छात्र बाल आश्रम सुजानपुर पहुंच गए हैं। मामले की तफ्तीश को लेकर डीएसपी हमीरपुर ने मंगलवार शाम को बाल आश्रम सुजानपुर का दौरा किया और भागे हुए दोनों बच्चों से बातचीत की। इस मौके पर सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री भी उपस्थित रहे। बताते चलें कि बाल आश्रम सुजानपुर से चार बच्चे एक ही रात में एक-दूसरे की सहायता लेकर फरार हो गए थे। गायब छात्रों के सुराग के लिए जिला पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर चारों दिशाओं में जाल बिछाया और एक टीम देश की राजधानी दिल्ली भेजी गई तथा अन्य टीमें हिमाचल के अलग-अलग जिलों में छानबीन के लिए पहुंचे। इसी बीच दिल्ली पहुंची टीम को दिल्ली पुलिस की सहायता से चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम द्वारा भागे हुए दो बच्चे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाथ लग गए। बच्चों की सूचना मिलते ही पुलिस ने एहतियात बरतते हुए बच्चों से संपर्क किया और उन्हें सुजानपुर बाल आश्रम में पहुंचाया। सोमवार को दोनों छात्र बालाश्रम सुजानपुर पहुंच गए हैं, जिसके चलते डीएसपी हमीरपुर रेणु कौशल ने मंगलवार शाम को बाल आश्रम सुजानपुर में पहुंचकर बच्चों से बातचीत की और जो दो बच्चे नहीं मिल रहे हैं उनके बारे में सुराग इकट्ठा किए। थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि जो दो बच्चे मिले हैं, उन्होंने एक साथ भागने की बात को माना है। उन्हांेने यह भी कहा है कि सभी बच्चे एक साथ दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद वे कहां गए, इसका कोई पता नहीं चल पाया है।