दिल्ली में शिकायत के बाद बच्ची को लगी पेंशन

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

ऊना—ऊना में एक विशेष नन्हीं बच्ची को 70 प्रतिशत विकलांग होने के बावजूद भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने में काफी लेटलतीफी हुई है। इस सरकारी सुविधा से वंचित बच्ची की माता पिछले वर्षों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटती रही, लेकिन बेटी को पेंशन का हक न दिला पाई। इसके चलते 18 अप्रैल 2019 को अपने साथ हो रही घटना की जानकारी 1098 नंबर डायल करके चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर दिल्ली में शिकायत की गई। इस पर कार्रवाई करते हुए मामले को चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना को जांच के लिए भेजा गया। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने जब इस मामले की जांच की तो पाया गया कि नौ वर्षीय बच्ची मजारा गांव की रहने वाली है। पिता का स्वर्गवास हो चुका है। परिवार गरीबी से लाचार है। अपनी बेटी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन लगाने के मामले को कई बार स्थानीय प्रशासन के समक्ष लाया गया था, लेकिन  विभाग के पास इस बच्ची के पेंशन का मामला बजट न होने के कारण लटका रहा। इस लेटलतीफी को लेकर मामले की जांच हेल्पलाइन की कार्यकारी संयोजक कृति ने की। विभाग से इस मामले को लेकर तमाम तथ्यों व दस्तावेजों के बारे में जानकारी हासिल की गई और इस मामले को सुलझाने के लिए हेल्पलाइन टीम में शामिल रजनी, कबीर सिंह, मोहित कुमार व बरदान पर आधारित टीम ने कार्रवाई की और अब नौ वर्षीय बच्ची को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नसीब हो पाई है। चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना के प्रबंधक एडवोकेट सुरेश ऐरी ने कहा कि नौ वर्षीय विशेष बच्ची को पिछले कई वर्षो से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब विशेष बच्ची को पेंशन लग गई है। उधर, इस संबंध में जिला कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि पैंशन के मामला उनके कार्यालय में वर्ष 2017 को आया था। बजट मिलने के उपरांत वर्ष 2018 में इस बच्ची को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत कर दी गई थी। कुछ कमियों के चलते पेंशन प्रार्थी तक नहीं पहंुच पाई। अब विशेष बच्ची को पेंशन सुविधा मुहैया करवा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App