दिवगंत सैनी को श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही भोजनवकाश तक स्थगित

By: Jun 25th, 2019 11:58 am

राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत सदस्य मदनलाल सैनी को श्रद्धाजंलि दिये जाने के बाद मंगलवार को सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित कर दी गयी। सभापति एम वेंकैया नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों को श्री सैनी के कल यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन होने की सूचना दी। फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित होने के बाद 75 वर्षीय श्री सैनी को 22 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। कल उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था और शाम में उनका निधन हो गया। उनके परिजन उनका पार्थिक शरीर कल रात ही उनके पैतृक गांव ले गये। उन्होंने बताया कि श्री सैनी का जन्म राजस्थान के सीकर में 13 जुलाई 1943 को हुअा था। वह कई मजदूर और श्रम संंगठनों से जुड़े थे। सदन में वह राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वह भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। श्री सेनी छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े और प्रदेश मंत्री बने। उन्होंने बीए, बीएलएलबी तक शिक्षा हासिल की तथा वह वर्ष 1952 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े। वह सबसे पहले वर्ष 1990 में उदयपुरवाटी से विधायक निवार्चित हुये थे। सदस्यों के मौन खड़े रहकर श्री सैनी के श्रद्धाजंलि देने के बाद श्री नायडु ने कहा कि कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने राजनीतिक दलों के वरिष्ठ सदस्यों के साथ चर्चा की है जिसके आधार पर सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App