‘दिव्य हिमाचल’ को पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्कृष्टता अवार्ड

By: Jun 6th, 2019 12:08 am

शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया सम्मानित

शिमला – ‘दिव्य हिमाचल’ को पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्टता अवार्ड मिला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान को इस अवार्ड से सम्मानित किया। पर्यावरण संरक्षण में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रदेश भर में ‘दिव्य हिमाचल’ को दूसरे स्थान पर आंका गया है।  पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ‘दिव्य हिमाचल’ के समाचार संपादक संजय अवस्थी ने यह पुरस्कार स्वीकार किया। इस मौके पर संस्थान के चीफ मैनेजर मार्केटिंग मनोज गर्ग, जिला डेस्क प्रभारी जीवन शर्मा तथा राज्य ब्यूरोप्रमुख मस्तराम डलैल उपस्थित रहे। प्रदेश भर में स्वच्छता के क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल करने पर मुख्यमंत्री ने ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम को बधाई दी है। बता दें कि प्रदेश के अग्रणी ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने अभी तक करीब 90 स्वच्छता अभियान व रैलियां निकालकर लोगों में स्वच्छता का अलख जगाया है। इसके अलावा राजधानी शिमला के जाखु मंदिर, आईजीएमसी के साथ ही हर जिला के अस्पतालों और शक्तिपीठों के नजदीकी क्षेत्रों में क्विंटलों के हिसाब से कूड़ा-कचरा उठाया है। ‘दिव्य हिमाचल’ हर साल हर जिला में स्वच्छता रैलियों का आयोजन कर नारेबाजी के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता आया है। ‘दिव्य हिमाचल’ की पूरी टीम की ओर से आगे भी प्रदेश की समस्त जनता से आह्वान है कि प्रदेश को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए अपनी पूरी भागीदारी सुनिश्चित करें। वहीं प्लास्टिक के कूड़े को खुले में न फेंककर,उसे एक बोतल में सेव करके रखें और प्रदेश सरकार की नॉन रिसाइकिलेबल पॉलिथीन योजना के साथ जुडं़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App