दीक्षा का भाषण सबसे प्यारा

अल्फा स्कूल में पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिताएं

बिलासपुर -अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर एकदिवसीय पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुभारंभ पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण विषय पर पेंटिंग, वेस्ट ऑउट ऑफ  वेस्ट, भाषण प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन किया गया।बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता रैली के तहत गांव खरोटा में विभिन्न स्लोगन तख्तियों व चार्ट, पर्यायवरण संरक्षण नारों के साथ आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने पाठशाला में पक्षियों के लिए पानी व घोसलों का प्रावधान  कर पक्षियों व प्रकृति के प्रति स्वच्छ पर्यावरण हेतु मानवीय भूमिका का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण पर भाषण प्रतियोगता में दीक्षा जस्सल प्रथम, नीतू द्वितीय एवं कृतिका शर्मा व इशिता ने तीसरा स्थान, चार्ट प्रतियोगिता में खुशबू ने प्रथम, हर्षा ने द्वितीय और रिया व अभिषेक ने तीसरा स्थान, स्लोगन प्रतियोगिता में उमंग ने प्रथम, आयुष द्वितीय व शिखा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पक्षियों को घोसलें बनाने की प्रतियोगिता में कशिश ने प्रथम, जाह्नवी ने द्वितीय व आर्यन  ने तीसरा स्थान, अपशिष्ट पदार्थों के पुर्नचक्रण प्रतियोगिता में अभिकल्प, सूर्यांश, हर्ष, पीयूष, कार्तिक, अनीश, शौर्य, कार्तिक, मनीषा, तान्या, तनम्या, निवेदित, अक्षरा, ईशिता, यशिता, अक्षित, तनु, सृष्टि, शगुन, भूमिका, कनिका, पारवी, पायल, अक्षिता, नितिका, अविका, शगुन जस्वाल व रिदिमा सोनी ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने  प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं  तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।