दुग्गल कैरियर स्कूल में टेलेंट हंट के तहत प्रतियोगिताएं

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब ने शनिवार को विद्यार्थियों के लिए टेलेंट हंट के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित स्कूल के प्रधानाचार्य आरके दुग्गल ने की, जबकि कार्यक्रम में विशेषतौर पर स्कूल के चेयरमैन अमर सिंह और पीटीए प्रधान ओम प्रकाश चौधरी कार्यक्रम में विशेषतौर पर मौजूद रहे। शनिवार को यहां के तारुवाला स्थित ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला में विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की इंटर क्लास प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें क्विज, निबंध लेखन, लोक नृत्य, एकल गान, समूह गान, भाषण और योगा आदि शामिल रही। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना रहता है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है और वर्ष के इस ऑफ सीजन में सभी को भाग लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने बच्चों की परफार्मेंस को सराहा और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने का आश्वासन दिया। एसएमसी प्रधान ओम प्रकाश चौधरी और उपप्रधान बिमला देवी ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस दौरान जज की भूमिका नरेश शर्मा, निशा देवी, उषा शर्मा, जसप्रीत कौर, विनोद चौहान, इंदुबाला, मनीषा तोमर, गुलाब सिंह, नेहा, सुनीता आदि ने निभाई। स्टेज का कार्यभार निरंजना शर्मा और माया राम ने संभाला। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के उप-प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान अभिभावक भी मौजूद रहे।

  ये रहे विजेता

इस टेलेंट हंट के दौरान हुई स्पर्धाओं मंे प्रस्ताव लेखन हिंदी मंे आस्था चौधरी पहले और प्राची चौधरी दूसरे स्थान पर रही। प्रस्ताव लेखन अंग्रेजी में श्रेया भंडारी पहले और स्नेहा चौधरी दूसरे स्थान पर रही। भाषण जूनियन में ईशान प्रथम और रिदम द्वितीय रहे। भाषण सीनियर में सोहानी पहले और महेश्वरी दूसरे तथा भाषण सीनियर सेकेंडरी में बुशरा पहले और अनन्या दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार विज्ञान प्रश्नोत्तरी जूनियर वर्ग में रिदम और आयुषी ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग मंे स्नेहा और लावण्या तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में दक्ष और सौरभ पहले स्थान पर रहे। योगा में सूर्यकरण भारद्वाज और साथी ने पहला स्थान प्राप्त किया। एकल गान में चंचल श्रीवास्तव विजेता रही। समूह गान में बुशरा व सखियों ने पहला स्थान झटका। भांगड़ा, वैस्टर्न डांस में दिपांजल व साथी प्रथम रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App