दुबई पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम, सीआईआई अधिकारियों से निवेश पर चर्चा

By: Jun 24th, 2019 12:04 am

दो दिन ठहरने का है कार्यक्रम, निवेशकों को देंगे हिमाचल आने का न्योता

शिमला —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को दोपहर बाद दुबई पहुंचे। उनके साथ अफसरशाही की एक टीम भी है। इस बार कुछ नए अधिकारी भी टीम में शामिल हैं, जो कि वहां पर पर्यटन क्षेत्र को लेकर भी निवेशकों से चर्चा करेंगे। अहम बात यह है कि मुख्यमंत्री दुबई के शेखों से मिलकर उन्हें हिमाचल में आने का न्योता देंगे, जो कि पहाड़ी राज्य में आने के इच्छुक भी हैं। इससे पहले भी अधिकारी निवेश की संभावनाओं कोे लेकर दुबई जा चुके हैं, जिन्होेंने वहां पर सीएम से निवेशकों की मुलाकात को लेकर पूरी तैयारी कर रखी थी। जर्मनी और नीदरलैंड्स के बाद मुख्यमंत्री का दुबई का यह दौरा महत्त्वपूर्ण है, जिसके सकारात्मक रुझान मिलने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश को सरकार फेवरेट इन्वेस्टर डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करना चाहती है, जिसके लिए धर्मशाला में एक बड़ी इन्वेस्टर मीट होगी।  हालांकि तीन से चार बार इस इन्वेस्टर मीट की तारीख बदली जा चुकी है, लेकिन उसके पीछे कई कारण रहे हैं। दुबई से लौटने के बाद सीएम 26 को मुंबई में होंगे और वहां पर भी निवेशकों के साथ राउंड टेबल कान्फ्रेंस रखी गई है।  मुंबई के बाद अगले राउंड में अगले महीने दिल्ली और अहमदाबाद में भी रोड शो किए जाएंगे। इनके लिए भी तैयारियां हो चुकी हैं। बहरहाल प्रदेश में निवेश के लिए सरकार गंभीरता से लगी है जिसके परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। सरकार के यह प्रयास कितने कारगर साबित होंगे और हिमाचल की तस्वीर किस तरह से बदलेगी यह देखना होगा।

शाम को हुई प्रतिनिधियों से मुलाकात

पाकिस्तान से एयर स्पेस को बंद किए जाने के बाद दूसरे मार्गों से होकर हिमाचल की टीम को दुबई जाना पड़ा। इस कारण वहां पहुंचने में उन्हें खासा समय लगा। दोपहर बाद मुख्यमंत्री दुबई पहुंचे जहां पहुंचने के बाद उन्होंने शाम को सीआईआई के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App