दुष्कर्म मामले पर एबीवीपी बिफरी

शिमला—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिमला शहरी इकाई ने शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर हमीरपुर में हुए पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। शिमला जिला संयोजक विक्रांत चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों पहले देवभूमि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है , जो पूरे देश को शर्मसार कर देनी वाली घटना है। उन्होंने कहा कि अभी गुडि़या कांड का कलंक हिमाचल प्रदेश के माथे से हटा नहीं है, कि उसके बाद एक बार फिर यह शर्मसार कर देने वाला कृत्य घटित हो गया है। विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष योगराज डोगरा ने धरना-प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है, जिसके वजह से देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश भर में शर्मसार होना पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ही बन कर रह गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने एडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद् ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।