दूसरी पारी में आज से PM नरेंद्र मोदी के मन की बात का आगाज, 4 महीने बाद रेडियो पर शो

By: Jun 30th, 2019 10:46 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 11 बजे ‘मन की बात’ करेंगे. यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद होगा. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली ‘मन की बात’ होगी. 24 फरवरी को मन की बात में उन्होंने मार्च और अप्रैल के लिए कार्यक्रम रोकने की घोषणा की थी. बता दें कि पीएम मोदी जापान के ओसाका में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे हैं. इस सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी की कई देशों के नई नेताओं के साथ मुलाकात हुई. पीएम ने ओसाका में ब्राजील, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ बैठकें कीं. इस सम्मेलन में उन्होंने व्यापार, पर्यावरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को पुरजोर से उठाया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पूरी ताकत के साथ सत्ता में वापस आया है. 30 मई को नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. अपने पहले शासनकाल में पीएम मोदी ने 53 बार मासिक कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया था. अंतिम प्रोग्राम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रोग्राम को कुछ समय के लिए रोक रहे हैं. अब पीएम मोदी ने ट्वीट कर मन की बात कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की घोषणा की. ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘सकारात्मकता की शक्ति और 130 करोड़ भारतीयों की ताकत का जश्न मनाने चार महीने बाद मन की बात एक बार फिर वापस आ रहा है. रविवार 11 बजे सुनें.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App