देखो! पानी में न रहे कमी

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

कुल्लू —सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को जिले में गर्मियों के दौरान सभी भागों में स्वच्छ व निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा ने दिए। उन्होंने कहा कि पानी की कमी वाले क्षेत्रों में हैंडपंपों को तुरंत क्रियाशील बनाया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के सहयोग से पारंपरिक जल-स्त्रोतों बावडि़यों इत्यादि की सफाई करवाने की व्यवस्था की जाए। हालांकि अधीक्षण अभियंता ने बैठक में अवगत करवाया कि जिला में सभी पेयजल योजनाएं कार्य कर रही हैं और कहीं पर भी पानी की कमी नहीं है। अभी तक टैंकरों से पानी उपलब्ध करवाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ी है। उन्होंने ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में पानी की टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी एसडीएम को समय-समय पर स्कूलों में पानी की व्यवस्था व सफाई इत्यादि के अलावा स्कूल भवनों की स्थिति का भी निरीक्षण करने को कहा। पानी के सैंपलों की रिपोर्ट सौंपे स्वास्थ्य विभाग उपायुक्त ने जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को पर्याप्त दवाइयां व उपकरणों से सुसज्जित रखनेे के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी जिम्मेवारी का निर्वहन करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App