देलगी टीम ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

सोलन—राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले के उपलक्ष्य पर आयोजित शूलिनी मेला कप-2019 के अंतर्गत ओपन वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में देलगी की टीम विजेता तथा छावशा की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा पुरुष वर्ग में डिलमन की टीम विजेता तथा सोलन पुलिस की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती, पशुपालन तथा मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेताओं व उपविजेताओं को इनाम के रूप में नकद राशि तथा ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन समिति के प्रभारी धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया कि महिला तथा पुरुष दोनों वर्गों में विजेताओं को 11 हजार रुपए तथा उपविजेता को 7100 रुपए नकद राशि व ट्रॉफी सहित पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर की धर्मपत्नी मीना कंवर, दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, उपायुक्त सोलन, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जतिन साहनी, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रोहित भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।