देवठी में जगुणी ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

रामपुर बुशहर—देवठी में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता समापन हो गयी। ये प्रतियोगिता जणुणी के नाम रही। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जगुणी ब्लैक कैप और मैड ब्वॉयज कमलाऊ के बीच खेला गयाए जिसमें जगुणी की टीम ने कमलाऊ को शिकस्त देकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में देवठी पंचायत प्रधान इंदुबाला बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं। वहीं उप प्रधान बलबीर चौहान विशेष अतिथि मौजूद रहे। आयोजक कमेटी के अध्यक्ष अरूण कुमार ने मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों का स्वागत किया। युवक मंडल देवठी के अध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह तक चली क्त्रिकेट प्रतियोगिता में इलाके की 35 टीमों ने अपना दमखम दिखाया। स्पर्धा का फाइनल मुकाबला जगुणी और कमलाऊ के बीच खेला गया। जगुणी ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में 118 रन बनाए। जगुणी की तरफ से भीष्म ने अपनी टीम को 42 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी कमलाऊ की टीम 96 रन पर ढेर हो गई। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सेवा राम को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। वहीं कमलाऊ टीम के हर्ष कायथ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और बेस्ट बॉलर सेवा राम को चुना गया। मुख्यातिथि ने स्वर्गीय विनोद चौहान मेमोरियल क्रिकेट कप की विजेता टीम को 41 हजार रुपये नकद और उप विजेता टीम को 20 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया। इस मौके पर युवक मंडल उपाध्यक्ष अविनाश मुखिया,  कोषाध्यक्ष हरबंज कुमार, सचिव अनिल चौहान, मुख्य सलाहकार धर्म सिंह मुखिया, कपिल धुलीए विरेंद्र मुखिया, हरिश शर्मा, रिंकू शर्मा, रोहित शर्मा, यशवंत शर्मा, गोविंद मुखिया, सुशील, बाबू राम शर्मा, मोहन सिंह चौहान, प्रेम, अनिल शर्मा और संजीव चौहान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।