देहरादून में आईएमए अवार्ड सेरेमनी में नवाजे बेहतरीन कैडेट

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

देहरादून – उत्तराखंड़ के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी के 144वें नियमित, 127वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (27 यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम) की पासिंग आउट परेड से पूर्व बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमेन कैडेट््स की अवार्ड सेरेमनी खेत्रापाल ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, कमांडेंट भारतीय सैन्य अकादमी ने सेना में कमीशन हासिल करने से पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बेहतरीन जेंटलमैन कैडेट््स को ये अवार्ड दिए। अकादमी में इन कैडेट््स को हथियार चलाने, सेवा और अकादमिक गातिविधियों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, खेलों, आउटडोर शिविरों और अन्य गतिविधियों में प्रशिक्षित किया जाता है और इनका मकसद उन्हें युद्ध के लिए तैयार करना होता है, ताकि उनमें उत्कृष्ट पेशेवरता और संचालन क्षमता का विकास हो। इस दौरान अपने संबोधन में कमांडेंट ने कहा कि खेल भावना के मानकों के तहत एक अधिकारी में प्रतिस्पर्धा की भावना का होना जरूरी है तथा उनमें एक टीम के तौर पर जीतने की इच्छा का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  सेना में अधिकारियों में सामूहिक प्रयास और सबको साथ लेकर चलने की भावना जरूरी है, युद्ध में कोई उप विजेता नहीं होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App