देहरादून में 2-लेन वाई शेप फ्लाईओवर का लोकार्पण

By: Jun 11th, 2019 12:01 am

देहरादून –आईएसबीटी के समीप हरिद्वार बाइपास की ओर 33 करोड़ 26 लाख रुपए लागत से बने इस फ्लाईओवर की लंबाई 387.25 मीटर, पहुंच मार्ग की लंबाई 210 मीटर व कुल लंबाई 597.25 मीटर है। सीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 पर आईएसबीटी के समीप 2-लेन वाई शेप फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। आईएसबीटी के समीप हरिद्वार बाईपास की ओर 33 करोड़ 26 लाख रुपए लागत से बने इस फ्लाईओवर की लंबाई 387.25 मीटर, पहुंच मार्ग की लंबाई 210 मीटर व कुल लंबाई 597.25 मीटर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रिकार्ड संख्या पर्यटक आ रहे हैं। इससे हमारे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं। परंतु पर्यटकों की बढ़ती संख्या के अनुरूप आधारिक संरचना के विकास और पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर और ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए यात्रा सुगम हो सके, इस पर कार्ययोजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि आईएसबीटी के फ्लाईओवर से देहरादून में ट्रैफिक जाम से कुछ निजात मिलेगी और सुलभ यातायात की भी सुविधा मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App