दोमंजिला भवन राख

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

भरमौर—उपमंडल की साहं पंचायत के बनोग गांव में आग लगने से एक दोमंजिला स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया, जबकि एक मकान को आंशिक तौर से नुकसान हुआ है। आग की इस घटना में दो परिवारों की जिंदगी भर की जमा पूंजी आग की भेंट चढ़ गई है। आरंभिक तौर पर आग की इस घटना में 15 लाख रुपए के नुकसान का आकलन लगाया गया है। आग लगने की सही वजह का फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है।जानकारी के अनुसार बनोग गांव के चूहा राम व कश्मीर सिंह दोनों पुत्र तानी राम का दोमंजिला मकान अचानक आग की लपटों से घिर गया। घटना के वक्त पारिवारिक सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। मकान से धंुआ उठता देख मौके पर पहंुचे पारिवारिक सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के प्रयास आरंभ कर दिए। मगर ग्रामीणों के भरसक प्रयासों के बावजूद देखते ही देखते चूहा राम व कश्मीर सिंह का दोमंजिला मकान सामान सहित जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में चूहडू राम के मकान को भी आंशिक नुकसान हुआ है। बतातें चलें कि साहं पंचायत का बनोग गांव अभी तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। उधर, साहं पंचायत के प्रधान अशोक सांख्यान ने आग से दोमंजिला मकान के जलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उपमंडलीय प्रशासन व राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवारों को प्रशासन की ओर से हरसंभव आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App