दो दिन तक झेलने पड़ेंगे लू के थपेड़े

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में भीषण गर्मी का कहर, जनजीवन प्रभावित

चंडीगढ़  – पश्चिमोत्तर क्षेत्र में भीषण गर्मी तथा लू के प्रकोप से आम जनजीवन प्रभावित रहा। अगले दो दिन तक भी लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटों में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। उसके बाद कहीं-कहीं अंधड़ आने तथा हल्की बारिश के आसार हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से नारनौल, सिरसा और बठिंडा का पारा 45 डिग्री के पार रहा। हिसार, भिवानी, लुधियाना, पटियाला, हलवारा का पारा क्रमशः 44 डिग्री, चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, अमृतसर, पठानकोट, आदमपुर का पारा क्रमशः 42 डिग्री रहा। दिल्ली का तापमान बुधवार को 42 डिग्री, श्रीनगर का 23 डिग्री और जम्मू का 42 डिग्री रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App