दो दिन में पानी न मिला तो करेंगे प्रदर्शन

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—नगर पंचायत दौलतपुर चौक के समीप गांव सहजल बेई में स्थानीय लोग पिछले काफी समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को पेयजल के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। परंतु विभाग के कानों तले जूं न रेंगने से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। स्थानीय निवासी तरसेम लाल ने बताया कि उन्होंने 16 मई को विभाग में पेयजल किल्लत के चलते लिखित शिकायत दी थी और विभाग के ध्यान में लाए थे कि पिछले चार माह से पानी की सुचारू आपूर्ति न होने से परेशान हैं। परंतु विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की और नल पूरी तरह सूख गए। जिसके बाद उन्होंने 21 मई को रिमाइंडर चिट्टी लिखी और जिसमें घरों के नल सूखे होने का दावा किया गया, परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासी शाम कुमार, मोनिका शर्मा, सूचिका शर्मा, नीलम शर्मा, रविकांत बब्बी, रामदेव, चिंकी इत्यादि ने बताया कि बीते शनिवार से पानी नहीं आ रहा। जिस पर बार-बार विभाग के दफ्तर के चक्कर काटे गए, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि अगर दो दिन के अंदर उन्हें सुचारू पेयजल की आपूर्ति न मिली तो लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस बारे में एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। मोटर खराब होने की वजह से कुछ घरों में समस्या आई है। हर घर मंे सुचारू पेयजल की आपूर्ति जल्द ही बहाल कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App