दो महीने मछली पकड़ने पर बैन

By: Jun 1st, 2019 12:02 am

शिमला। प्रदेश के सभी जलाशयों में प्रथम जून से 31 जुलाई तक मछली पकड़ने तथा बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ग्रामीण विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को कहा कि मत्स्य विभाग विशेष शिविरों का आयोजन करेगा, जिसमें विभागीय कर्मचारियों को ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए तैनात किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत पौंग बांध में 16 शिविर, गोबिंद सागर बांध में 16, कोल डैम में तीन और चमेरा बांध तथा रणजीत सागर बांध में एक-एक शिविर पहले ही आयोजित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष जलाशयों में दो महीने तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध एक नियमित प्रक्रिया है। इस अवधि के दौरान मछली की अधिकांश प्रजातियां प्रजनन प्रक्रिया से गुजरती हैं, जिससे बड़े पैमाने पर मछली बीज का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जलाशयों से मत्स्य विभाग मेजर कॉर्प और सिल्वर कॉर्प के बीज एकत्र करेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध के दौरान प्रदेश के जलाशयों में काम करने वाले मछुआरों को ‘क्लोज सीजन रिलीफ  फंड स्कीम’ के तहत तीन हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आम जनता और पर्यटकों को जागरूक करने के लिए राज्य और विभागीय वेबसाइट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने राज्य के सभी वर्गों से इस प्रतिबंध की सफलता के लिए अपना सहयोग देने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App