दो माह में 117 नवजातों की मौत

By: Jun 21st, 2019 12:02 am

गुरुग्राम – गुरुग्राम से चौंकाने वाली खबर है। यहां पर सिर्फ दो महीने के अंदर ही 117 नवजात सहित सात गर्भवतियों की मौत हो गई है। जिला में हुई इन मौत के आंकड़ों ने अब प्रशासन के भी हाथ पैर फुला दिए हैं। मौत के यह दहलाने वाले आंकड़े सामने आने के बाद अब जिला उपायुक्त ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कहने को तो साइबर सिटी के नाम से प्रसिद्ध गुरुग्राम अपनी चमक दमक के लिए मशहूर है, लकिन अब ऐसे आंकड़े सामने आने के बाद प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक में हड़कंप मच गया है। यह आंकड़े भी जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं। मामला सामने आने के बाद उपायुक्त अमित खत्री इसे गंभीरत से लेते हुए जांच करवाने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वह इसको ज्यादा हाईलाइट नहीं करने पर भी जोर दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों से मामले के संबंध में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कह दिया गया है। खत्री के अनुसार इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। यह टीम पता लगाएगी कि अचानक हुई इतनी मौतों का कारण क्या रहा है। खत्री के अनुसार जिला के अर्बन और रूरल इचार्ज को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि संबंधित क्षेत्र में पोस्ट और नियो नेटल डेथ के आंकड़े और गर्भवती महिलाओं की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी जाए, जिससे इनका रिव्यू कर मामले की जांच सही तरीके से की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App