दो हादसों में चार की मौत

By: Jun 24th, 2019 12:08 am

किन्नौर में चट्टानों की चपेट में  बाइक, जीजा-साला की मौत

रिकांगपिओ, पंचरुखी -जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से करीब 10 किलोमीटर दूर काशंग नाला के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आने से दो बाइक सवार पर्यटकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए दोनों पर्यटक पंचरुखी (पालमपुर) के थे और आपस में जीजा-साला थे। दोनों वर्तमान में जीरकपुर (पंजाब) में बतौर होमगार्ड तैनात थे और वहां से दो अन्य दोस्तों के साथ काजा की ओर घूमने निकले थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब छह बजे पहाड़ी से अचानक चट्टानें गिरने के कारण बगेहड़ निवासी  42 वर्षीय सुनील व उसका साला ईशान इनकी चपेट में आ गए, जबकि उनके दो साथी आगे निकल गए थे। आगे निकले दोस्तों ने जब देखा कि पीछे उनके साथी नहीं आ रहे हैं तो वे वापस लौटे और दोनों की पहचान बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और जिला मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय चिकित्सालय में  पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। मृतकों के परिजनों को भी सूचित किया गया है। सुनील अपने पीछे तीन बेटियां छोड़ गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोटखाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत

ठियोग -कोटखाई के हिमरी कैंची के पास एक बोलेरो जीप के गहरी खाई में लुढ़क जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी रैफर किया गया है। घटना शनिवार रात पौने 11 बजे के करीब हुई। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि बोलेरो में सवार लोग शादी समारोह से वापस आ रहे थे। जीप (एचपी 95-0227) में सात लोग सवार थे, जोकि हिमरी से हुल्ली की तरफ  जा रहे थे। अचानक बोलेरो लगभग 250 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हताहतों व घायलों को खाई से निकाला। हादसे के वक्त आसपास के गांव के लोगों ने बचाव कार्य में भी योगदान दिया, जबकि पुलिस की सहायता से घायलों को घटनास्थल से सड़क तक लाया गया और उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले गए। बोलेरो गाड़ी हिमरी रोड से निचले रोड पर जा गिरी, जिससे कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ठियोग के डीएसपी कुलविंदर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों की शिनाख्त श्याम लाल के रूप में हुई है। घायलों में अरुण, राकेश, रोहित, सोहन सिंह और अखिल शामिल हैं। जीप को ठियोग निवासी अखिल चला रहा था। पांचों घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App