दो होनहार भारतीय सेना में सिलेक्ट

पद्धर—हाल ही में हुई जैक रायफल मैन की भर्ती परीक्षा में माइंड आपरेशन अकादमी पद्धर के दो बच्चों ने लिखित परीक्षा पास कर अपना और अकादमी का नाम रोशन किया है। अकादमी में रायफल मैन भर्ती के लिए तीन बच्चे प्रशिक्षण ले रहे थे, जिनमें दो बच्चों की सिलेक्शन हो गई है, जिसमें कमल किशोर रोपी (पद्धर) और विनोद कुमार (सुंदरनगर) से भारतीय सेना में चयनित हुआ है। बच्चों ने अकादमी में मात्र 20 दिन का प्रशिक्षण लिया था। माइंड आपरेशन अकादमी पद्धर व जोगिंद्रनगर के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि बच्चों को कोचिंग के साथ-साथ मेडिटेशन और माइंड पावर तकनीक के माध्यम से पेपर को हल करने के तरीके बताए जाते हैं और बिना टेंशन और डर से परीक्षा हाल में कैसे बैठना है और अपने विश्वास को परीक्षा में कायम कैसे रखना है सभी प्रकार के तरीके बताए जाते हैं। निदेशक ने कहा कि अकादमी सभी बच्चों को सुबह शाम मेडिटेशन करने के लिए हमेशा प्रेरित करती आ रही है, जिसका फायदा बच्चों को भविष्य में मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।  राम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि जोगिंद्रनगर की तरह  पद्धर में भी स्पोकन इंग्लिश की एडमिशन शुरू हो चुकी है। स्पोकन इंग्लिश का बैच जुलाई महीने से शुरू होगा कोई भी छात्र अंग्रेजी बोलना सीखना चाहता है, तो माइंड ऑपरेशन अकादमी पद्धर में आकर संपर्क कर सकता है। पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा की तैयारी भी अकादमी में करवाई जा रही है। आने वाले समय में पुलिस और फोरेस्ट गार्ड की भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी भी माइंड आपरेशन अकादमी बच्चों को जोरों-शोरों से करवा रही है और उम्मीद है कि उसमें भी अकादमी अच्छे परिणाम देंगी। निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने दोनों बच्चों और उनके माता-पिता सहित अकादमी में प्रशिक्षण दे रहे अध्यापकों को बधाई दी है।