दौलतपुर चौक में नवाजे स्वयंसेवी

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—नगर पंचायत दौलतपुर चौक द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत रविवार को नगर पंचायत  कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमंे मुख्यातिथि के रूप में तहसीलदार मनीष चौधरी ने शिरकत की। जबकि समारोह की अध्यक्षता चेयरपर्सन बबीता रानी ने की। मुख्यातिथि मनीष चौधरी ने अपने संबोधन में स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी रखी, साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित स्वच्छता के लक्ष्य को उपस्थित पदाधिकारियों के सामने रखा। उन्होंने बताया कि दौलतपुर चौक के नगर पंचायत प्रधान एवं समस्त वार्ड मेंबर्स, सेल्फ-हेल्प ग्रुप के तहत महिलाओं ने व्यापार मंडल दौलतपुर चौक एवं समाजसेवियों ने स्वच्छता का  संदेश जनता के घर द्वार पहुंचाने का बेहतरीन कार्य किया है। जिसमें जनता गीला कूड़ा और सुखा कूड़ा अलग रखने और उसे नगर पंचायत सफाई कर्मी के पास घर घर देने बारे अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि जुलाई माह से सभी वार्डों में घर-द्वार से कूड़ा उठाया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरपर्सन बबिता रानी एवं वाइस चेयरमैन पवन चौधरी ने अपने विचार रखे और जनता से शहर को ओर स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। उधर कार्यक्रम अधिकारी जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा तय शेड्यूल के तहत पूरे पखवाडे़ में काम किया गया है। तत्पश्चात स्वच्छता पखवाडे़ में अहम भूमिका निभाने वाले स्वयंसेवियों  को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मंे इन्हें मिला सम्मान

बबीता कुमारी, पवन कुमार, रजनीश शौंकी, प्रदीप कुमार, केवल राणा, व्यापार के मंडल अध्यक्ष राजीव राजू, कमलेश कुमारी, नीलम कुमारी, जीतो देवी, अंजना कुमारी, सविता रानी,ललिता कुमारी, अंजु देवी सुनीता कुमारी इत्यादि को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया और भविष्य में भी स्वच्छता में सहयोग देने की अपील करते हुए अधिक से अधिक लोगो को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App