दौलतपुर से अंबाला के लिए चलेंगी दो ट्रेन

By: Jun 30th, 2019 12:15 am

अनुराग ठाकुर बोले; पहली जुलाई से होगी शुरुआत, रेलवे बोर्ड की अधिसूचना जारी

दौलतपुर चौक – रेलवे बोर्ड ने अंब से अंबाला चलने वाली ट्रेन नंबर 74991 व 74992 को दौलतपुर चौक से शुरू करने को सहमति दे दी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पहली जुलाई से दौलतपुर चौक से सुबह 5ः25 बजे टे्रन नंबर 74992 चलेगी, जो चिंतपूर्णी मार्ग ऊना होते हुए अंबाला कैंट 11:50 पर पहुंचेगी, जबकि ट्रेन नंबर 74991 दोपहर अढ़ाई बजे अंबाला कैंट से चलेगी। नंगल व अंब होते हुए रात साढ़े आठ बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला ऊना व साथ लगते जिलों के यात्रियों को अधिक से अधिक रेल सुविधा प्राप्त हो सके। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में रेलवे के क्षेत्र में ओर विस्तारीकरण होगा। रेलवे बोर्ड की पीएससी कमेटी के सदस्य हरिओम भनोट, जोनल रेलवे के सदस्य सुमित शर्मा व अंबाला डिवीजन रेलवे बोर्ड के सदस्य सुशील कालिया ने दौलतपुर से अंबाला के लिए ट्रेन शुरू करने पर रेल मंत्रालय व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पहली जुलाई को सुबह दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर पांच बजे गगरेट हलके के विधायक राजेश ठाकुर इस ट्रेन को हरी झंडी देंगे, जबकि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर लाइव सुबह इस शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़कर अपनी शुभकामनाएं देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App