द. अफ्रीका को इंग्लैंड से सीखने की जरुरत : कैलिस

By: Jun 24th, 2019 4:42 pm
 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने विश्वकप से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम को मेजबान इंग्लैंड से सीख लेने की सलाह दी है।दक्षिण अफ्रीका का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उसने अपने सात मैच में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है। टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर टीम के पूर्व खिलाड़ी कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के नक्शे कदम पर चलने की सलाह दी है। कैलिस ने कहा,“आपको टीम में बड़ा बदलाव लाने की जरुरत नहीं है। इंग्लैंड की कप्तानी अभी भी इयोन मोर्गन के पास है। उन्होंने चार साल पहले ही उन्हें कप्तान चुन लिया था और उसमें बदलाव नहीं किया। कुछ लोग पूरी टीम को बदलने की मांग कर रहे हैं लेकिन पूरी टीम में बदलाव लाने से चीजें बदल नहीं जाएंगी। हमें टीम में जरुरी बदलाव करने होंगे और अपने प्रदर्शन को सुधारने के बारे में सोचना होगा।” 

पूर्व क्रिकेटर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खेलने के तरीके पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि टीम के खेलने का तरीका पुराना हो चुका है और उसे बदलने की भी जरूरत है। पूर्व ऑलराउंडर एलबी मोर्कल ने भी कैलिस की बात पर सहमति जताई। 

कैलिस ने कहा,“सबसे पहले तो खेलने का तरीका बदलने की जरुरत है। हमें निष्पक्ष होकर बात करनी होगी और एक दूसरे पर भरोसा रखना होगा। हालांकि आप ऐसी टीम में बदलाव नहीं कर सकते जिसमें आत्मविश्वास की कमी हो।” 

उन्होंने कहा,“दक्षिण अफ्रीका के पास कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिदी, आंदिले फेहलुकवायो और एडेन मारक्रम जैसे कई युवा खिलाड़ी हैं। यह खिलाड़ी टीम के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड की इस बात का सबूत है कि परिस्थितियां कैसे सिर्फ चार वर्षों में ही बदल सकती है।” 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App