धर्मपुर से मातला संपर्क मार्ग जनता का

By: Jun 3rd, 2019 12:10 am

सोलन—सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर इस वर्ष 642 करोड़ रुपए व्यय कर रही है। डा. सहजल रविवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर विकास खंड में धर्मपुर से काटल चावला वाया मातला संपर्क सड़क का लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस संपर्क मार्ग से क्षेत्र की तीन पंचायतों आंजी मातला, गढ़खल कसौली तथा जाबली के लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में सतत् एवं सर्वांगीण विकास की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन को भी 850 रुपए करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाना आवश्यक है तथा प्रदेश सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों को मुख्य आधार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भी संपर्क सड़कों के निर्माण को प्राथमिकताओं में शामिल करके रखा है। उन्होंने  ग्रामीणों को भरोसा देते हुए कहा कि उन गांवों को संपर्क सड़कों के नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा जो अभी तक इनसे वंचित हैं। उन्होंने बताया कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विस्तार को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है और उसी के अनुरूप आने वाले समय में कार्य को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास जताकर भारी बहुमत प्रदान कर केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई है। प्रदेश की जनता ने भी केंद्र तथा प्रदेश सरकार की नीतियों में आस्था जताकर प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाया है। इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह धर्मपुर में जनसमस्याओं को भी सुना।  इस मौके पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। ,


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App