धर्मशाला में एथलेटिक मीट का आगाज

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

धर्मशाला   —खेल नगरी धर्मशाला में गुरूवार को केंद्रीय विद्यालयों की राष्ट्रीय एथलैटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ। देश भर के विभिन्न राज्यों से पहुंचे छात्रों ने खेल प्रतिभा प्रदर्शन से पहले रंगारंग प्रस्तुतियों देकर  राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में किया। इन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का रोमांचक आयोजन सात जून से 16 जून तक होगा। इन प्रतियोगिताओं में देश भर के 25 संभागों के 437 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ये  खिलाड़ी लंबीकूद, भाला फेंक, स्प्रिंट दौड़, रिले दौड़, बाधा दौड़ एवं अन्य विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।  ये स्पर्धाएं 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के  लिए करवाई जा रही हैं। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि  केंद्रीय विद्यालय योल कैंट की प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष कर्नल सुरेश का स्वागत गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त एसएस रावत द्वारा सद्भावना के प्रतीक ‘पुष्प’ का नन्हा पौधा भेंट करते हुए किया। गुरुग्राम संभाग की सहायक आयुक्त कांता रानी चुग ने गुरुग्राम संभाग उपायुक्त एसएस रावत का विधिवत स्वागत किया।   सहायक आयुक्त कांता रानी चुघ का स्वागत प्राचार्या केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला पुष्पा शर्मा एवं केंद्रीय विद्यालय योल कैंट के प्राचार्य गिरीश चंद ने किया।इसके उपरांत भव्य समारोह का आरंभ मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्र ध्वज को फहराने के साथ हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न संभागों से आए प्रतिभागियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। इसके बाद खिलाडि़यों द्वारा एथलेटिक्स मशाल-दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका आरंभ कुमारी अनु, कुमारी रिया ठाकुर तथा कुमारी मनाली एवं अन्य प्रतिभागियों द्वारा किया गया और इसी के साथ शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया।

युवतियों ने सिंथेटिक टै्रक पर बहाया पसीना

कड़ाके की धूप के बावजूद देश भर से धर्मशाला पहुंची युवतियों ने सिंथैटक ट्रैक पर खूब पसीना बहाया। पहले दिन हुई प्रतिस्पर्धाओं में शॉट फुट अंडर 19 में पीसी प्रियदर्शनी चेन्नई ने फाइनल में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर खुशी वालियान रही। इसी तरह ऊंची कूद में दिल्ली की भाविका पहले स्थान पर और भोपाल की राखी सिंह तोमर दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर की बाधा दौड़ में दिल्ली की भाविका प्रथम और गुरूग्राम की आकांक्षा दूसरे स्थान पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App