धूल से परेशान गोंदपुर बनेहड़ा के लोग

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

घनारी—पीडब्ल्यूडी  की अनदेखी के कारण गोंदपुर बनेहड़ा के लोग धूल भरे माहौल में जीने को मजबूर हैं। टूटी सड़कों के कारण दौलतपुर चौक, चलेट, गोंदपुर बनेहड़ा में कई जगह ऐसे हालत बने हुए हैं। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। धूल के गुबार की वजह से लोगों का सड़कों पर चलना तक दुश्वार हो चुका है। गोंदपुर बनेहड़ा में धूल-मिट्टी उड़ने से हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि लोगों ने सड़कों पर निकलना तक कम कर दिया है। दौलतपुर चौक, चलेट, गोंदपुर बनेहड़ा की सड़क दिन भर धूल के आगोश में रहती हैं। बारिश के समय सड़कों पर बने गड्ढों में जमा पानी के कारण मिट्टी नहीं उड़ती थी। अब सूख जाने के बाद उनमें बने गढे और कीचड़ धूल के रूप में उड़ रही है। धूल से सबसे ज्यादा परेशानी इन सड़कों पर स्थित दुकानदारों को हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि पूरा दिन वाहनों की वजह से धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। इस कारण उनकी दुकानों में रखा सामान भी खराब हो जाता है। दुकानदारों का कहना है कि पूरा दिन आसमान में धूल के गुबार छाए रहने से यहां से गुजरने वालों के साथ ही यहां आने वालों को भी परेशानी होती है। उनका सारा सामान भी खराब हो जाता है। इस कारण उनको दिन में दो से तीन बार अपनी दुकानों की सफाई करनी पड़ती है। परचूनी और कनफेक्शनरी के दुकानदारों का कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें ही हो रहा है। संजीव  कुमार, संजय कुमार, मिकी का कहना ही की पूरा दिन धूल भरे माहौल में रहने के कारण कई दुकानदार दमा और श्वास के रोगी बनते जा रहे हैं। विभााग को जल्दी से दौलतपुर चौक से बनेहड़ा तक की सड़क को को पक्का किया जाए, ताकि इस धूल से छुटकारा पा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App