नए आरटीओ बैरियर पर जाम बिगाड़ रहा काम

स्वारघाट—स्वारघाट में जब से आरटीओ बैरियर को नालियां से दबाटा स्थान पर शिफ्ट किया है, तब से दबाटा स्थान पर लंबा जाम लगना आम हो गया है। इससे निजी वाहनों से जा रहे पर्यटकों के साथ-साथ बसों से जा रहे यात्री, स्वारघाट अस्पताल जाने वाले मरीज, धारभरथा व मतनोह गांवों के ग्रामीण, स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं। आरटीओ बैरियर गलत दिशा में होने के चलते सड़क के दोनों ओर टैक्सी वाहन तथा ट्रक खड़े होने से जहां जाम लग रहा है तो वहीं दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अभी आरटीओ बैरियर को शिफ्ट हुए दो से तीन दिन ही हुए थे जब यहां पर आरटीओ के बैरीकेट्स सड़क पर लगाए होने के कारण वाल्वो बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई थी। हालांकि इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ था। टैक्सी वाहन यहां खड़े होने के कारण टूरिस्ट प्लास्टिक की गंदगी, बोतलें व अन्य कचरा सड़क पर फेंक रहे है। बता दें कि इस समय टूरिस्ट सीजन होने के चलते प्रतिदिन हजारों पर्यटक मनाली की तरफ जा रहे हैं। आरटीओ बैरियर पर पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते टैक्सी चालक एनएच के दोनों ओर बेहतरीब ढंग से खड़ा कर देते है। इससे सड़क के दोनों ओर जाम लग जाता है। पीएचसी स्वारघाट, वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय स्वारघाट और धारभरथा गांव को जाने वाली सड़क के सामने एनएच पर वाहन खड़े कर देते हंै। जबकि अगर एमर्जेंसी में कोई वाहन या 108 एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर आती है तो सड़क बंद होने के कारण यहां जाम लग जाता है। हालांकि आरटीओ बैरियर के शिफ्ट होने से विभाग की इनकम में बढ़ोतरी हुई है और चोर रास्तों से निकलने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा गया है, लेकिन आम आदमी, यात्रियों व स्कूली बच्चों को इससे काफी दिक्कत हुई है।