नगनौली में पशुशाला राख

 हरोली—पारे के साथ-साथ जिला में आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। जंगलों में फैली आग आबादियों तक पहंुच रही है। सोमवार को हरोली क्षेत्र के गांव नगनौली में एक पशुशाला आग की भेंट चढ़ गई। इसमें पशुशाला के अंदर रखी तूड़ी, घास, लकड़ी व चारा जलकर राख हो गया। आग लगने से पीडि़त का करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। पुलिस टीम ने मौका पर पहंुचकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यों ने जंगल से गांव के पास पहंुची आग पर बड़ी मशक्कत के साथ काबू पाया। वहीं, नगनौली में पशुशाला जलने से केसरी देवी का करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी अनुसार पंजाबर व नगनैली के जंगलों में लगी आग सोमवार को आबादियों के नजदीक पहंुच गई। भयंकर आग ने केसरी देवी की पशुशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ऊना की गाड़ी मौके पर पहंुची और पशुशाला में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन जंगल में बढ़ती आग के आगे फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी कम पड़ गई। इसके बाद जंगल की आग पर काबू पाने के लिए ऊना व अंब से एक-एक गाड़ी मंगवानी पड़ी। फायर ब्रिगेड के करीब एक दर्जन कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला फायर आफिसर नितिन धीमान ने बताया कि आग से पशुशाला जलने से 50 हजार का नुकसान हुआ है, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया। जबकि जंगलों में भड़की आग पर भी दमकल विभाग की तीन गाडि़यों ने काबू पाया।