नगरोटा के अभिनव ने झटका पदक

नगरोटा बगवां —राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज के अभिनव चौहान ने ओपन राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिग प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। शनिवार अभिनव के लौटने पर स्कूल के प्रांगण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह अध्यापकों व स्कूली छात्रों ने अपने होनहार खिलाड़ी छात्र का जोरदार  स्वागत किया। अभिनव के कोच कैलाश शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता सात से 13 जून तक उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई, जिसमें अभिनव व आरती ने भाग लिया । श्री शर्मा ने बताया कि दोनों छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि किन्नौर जिला उरनी में  31 मई से दो जून तक हुई थी, उसमें दोनों ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया था। प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह के मुताबिक पिछले वर्ष उक्त दोनों छात्रों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जो कि भोपाल में हुई, उसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक प्रवेश किया था।उन्होंने यह नहीं बताया  कि अभिनव का राष्ट्रीय कैंप के लिए भी चयन हुआ है, जो भोपाल में होगा। यह नगरोटा वह जिला कांगड़़ा के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि छात्र इंडियन कैंप के लिए चयनित हुआ है। अभिनव व कोच कैलाश शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए हिमाचल बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी व मुख्य सचिव सुरेंद्र शांडिल का आभार जताया ।