नगरोटा भाजपा को अनुराग से आस

नगरोटा बगवां —नगरोटा बगवां मंडल भाजपा जहां केंद्र में मोदी सरकार की लगातार दूसरी बार ताजपोशी से गदगद है, वहीं प्रदेश के युवा तुर्क अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने से भी आशावान हुई है। शुक्रवार को स्थानीय योगिंंद्रा होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंडल अध्यक्ष नरेश विरमानी, महासचिव डा. कुलदीप शर्मा, महिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष दयावंती ने अनुराग ठाकुर से उम्मीद जताई है कि उनकी ताजपोशी से प्रदेश की युवा पीढ़ी को नई दिशा मिलेगी । उन्होंने कहा कि यह मोदी का ही करिश्मा है कि उन्होंने अपनी कार्यशैली से देश के हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोकर राजनीति की धारा को ही बदल दिया है । उनका कहना है कि नगरोटा मंडल भाजपा  ऐतिहासिक जीत के लिए हर बूथ पर जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करेगी तथा पंचायत चुनावों में एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने के लिए प्रेरित करेगी । उन्होंने कहा कि वह् सांसद किशन कपूर तथा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर नगरोटा बगवां में विकास को गति देने का अनुरोध करेंगे तथा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय तथा खेल स्टेडियम के साथ रोजगार परक उद्योग स्थापित करने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि धर्मसाला में क्रिकेट स्टेडियम तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना में अनुराग ठाकुर का योगदान भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि गत डेढ़ वर्ष में नगरोटा बगवां में विकास की कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं, जिसका परिणाम ही था कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में नगरोटा बगवां से पहली बार भाजपा प्रत्याशी को भारी लीड मिली । उन्होंने छोटे पहाड़ी राज्य से प्रदेश् की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी के अध्यक्ष पद पर  जगत प्रकाश नड्डा के नाम की चर्चा को भी गौरव का विषय बताया।