नगवाईं में बताई बैंक की योजनाएं

By: Jun 9th, 2019 12:10 am

नगवाईं। हमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक नगवाईं द्वारा दी बह-ुउद्दश्ेयीय सहकारी सभा नगवाईं के प्रांगण में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सागर स्वयं सहायता समूह, चामुंडा स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी नारायण स्वयं सहायता समूह,  शितला माता स्वयं सहायता समूह, शितला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व स्थानीय लोगों व पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक नगवाईं के प्रबंधक शिव परमार, अधिकारी जितेंद्र धीमान व पूनम शर्मा ने लोगों को बैंक की विभिन्न गतिविधियों व बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उधर, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की नगवाईं शाखा द्वारा ग्राम पंचायत नगवाईं के पंचायत भवन में वितीय साक्षरता शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में शाखा की कार्यकारी प्रबंधक शंकुतला ठाकुर व वरिष्ठ अधिकारी हीरा लाल शर्मा ने ग्रामीणों को बैंक व सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App