नमन नेशनल गेम्ज के लिए सिलेक्ट

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

हमीरपुर—डुग्घा कलां के नमन का चयन नेशनल गेम्ज में होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। डुग्घा कलां के निवासी नमन ठाकुर ने नालागढ़ में संपन्न हुई राज्य स्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता में लंबी कूद में गोल्ड मेडल हासिल किया है। नमन ठाकुर का चयन अब नेशनल एथलेक्टिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि नवंबर माह में जम्मू में होना तय है। नमन ठाकुर का चयन नेशनल गेम्ज में होने पर परिवारजनों ने खुशी जाहिर की है।  नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले नमन ठाकुर ने बताया कि बचपन से ही लंबी कूद के लिए दिलचस्पी रहती थी। इसी के चलते पहले खेतों में छंलागें लगाते रहता था, लेकिन बाद में डुग्घा स्कूल में लंबी कूद सीखने का मौका मिला और अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल पांच मीटर लंबी कूद मंे मिला है। नमन ने बताया कि लंबी कूद में नेशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड लाने के लिए सिंथेटिक ट्रैक अणु मैदान में प्रैक्टिस कर रहा है। नमन ठाकुर की माता रीना देवी ने बताया कि छोटे होते ही खेतों में छंलागें लगाता था और उस समय नमन को डांटा भी जाता था, लेकिन आज खुशी है कि नमन का चयन नेशनल खेलों के लिए हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नमन नेशनल खेलों में हमीरपुर का नाम रोशन करेगा। नमन के दादा उधम सिंह व दादी निर्मला देवी ने अपने पोते नमन का चयन नेशनल गेम्ज में होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि नेशनल खेलों में भी नमन जिला का नाम रोशन करेगा। बता दंे कि नमन ठाकुर ने इससे पहले भी सातवीं कक्षा में लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता था और अब नमन सुबह शाम नेशनल खेलों के लिए मैदान में पसीना बहा रहा है, ताकि नेशनल में नाम कमा सके। नमन ठाकुर की छोटी बहन तानिया ठाकुर ने भी अपने भाई के लिए नेशनल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App