नशाका एनर्जी सिस्टम ने रोपी हरियाली

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

बीबीएन—औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत गुल्लरवाला स्थित ओकाया पावर कंपनी की इकाई नशाका एनर्जी सिस्टम द्वारा चलाए गए पौधारोपण कार्यक्रम के दूसरे चरण में कंपनी परिसर व आसपास विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कंपनी के डायरेक्टर अनिल गुप्ता ने दूसरे चरण में पौधारोपण किया और कंपनी कर्मचारियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। गुप्ता ने कहा कि अब सोचने का वक्त नहीं है, ब्लकि आगे आकर पर्यावरण की रक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने कंपनी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल भी करके उन्हें बड़ा करें। परवाणू व नालागढ़ उद्योग संघों के प्रधान एवं माइक्रोटैक इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने कहा कि माइक्रोटैक इंटरनेशनल व ओकाया पावर कंपनी ग्रुप द्वारा लगातार स्थानीय विकास में सहयोग दिया जा रहा है और नालागढ़-बद्दी व परवाणू में पौधारोपण अभियान चलाया गया है, जिसके तहत अब लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। इसी तरह नालागढ़ व परवाणू में सफाई अभियान लगातार चलाए गए है। इस फुजीकावा पावर (ओकाया पावर) के प्रेसिडेंट आपरेशन एचआर सुमन, नशाका एनर्जी सिस्टम के इंचार्ज संजीव वर्मा व प्रबंधक अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App