नशा खात्मे के लिए कैप्टन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

चंडीगढ़। नशों की समस्या की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय ड्रग पोलिसी के लिए अपनी मांग को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की कि वह गृह, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों को इस महत्त्वपूर्ण मसले को और अधिक गंभीरता से सुलझाने की सलाह दें। एक पत्र में मुख्यमंत्री ने देश में नशों की समस्या के खात्मे के लिए तीन चरणीय रणनीति-कार्रवाई, नशा मुक्ति और रोकथाम (ईडीपी) के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री के निजी दखल की मांग की, जिससे सभी राज्य इस समस्या के प्रति पूर्ण तौर पर नहीं तो कम-से-कम मिलती-जुलती पहुंच और रणनीति अपना सके,ं क्योंकि इस समस्या ने हमारे लोगों खासकर नौजवानों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाया है।