नशेड़ी युवक ने उगले तस्करों के नाम

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

ठाकुरद्वारा—भदरोया क्षेत्र में चक्की खड्ड के किनारे चिट्टे की ओवरडोज से नशे की हालत में बेसुध एक नौजवान मिला, जिसको सैली कुलिया मोहल्ले और स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर उक्त नशेड़ी को पुलिस के हवाले किया। बता दें कि पिछले हफ्ते इसी भदरोया इलाके में चिट्टे की ओवरडोज से पठानकोट दो नौजवानों की मौत हुई थी। उक्त नशे की हालत में बेसुध पड़ा हुआ। नशेड़ी युवक कैमरे के सामने सबको स्पष्ट बता रहा है कि  उसने  नशा कितने पैसें में और किससे खरीदा है। २वहीं, अगर लोगों की नजर इस बेसुध हुए युवक पर समय रहते न पड़ती, तो इस युवक की भी चिट्टे की ली हुई ओवरडोज से मौत होना निश्चित थी। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह गुरदासपुर के धारीवाल में बैल्डिंग करने की दुकान करता है और  अपने दोस्तों के साथ भदरोया-छन्नी में चिट्टे के नशे के लिए ही आया था। लोगों का आरोप है कि नशे के सौदागर सरेआम हिमाचल के इन इलाकों में नशा बेचते हंै।  यहां तक कि नशे के सौदागरों का नाम भी जनता ले रही है और प्रशासन से मांग कर रही है कि इन नशे के सौदागरों पर नकेल कासी जाए। स्थानीय जनता ने कहा कि रविदास मंदिर के पास लगी पुलिस की चैक पोस्ट का नशे के तस्करों पर काफी फर्क पड़ा है। रात के समय इस चैक पोस्ट पर ड्यूटी न होने के चलते यह तस्करो बेखौफ होकर अपने ग्राहकों को चिट्टा बेच रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी डमटाल अजीत कुमार ने कहा कि छन्नी और भदरोया में नशे के तस्करों और नुकेल कसने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए है, जो कि गांव में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए हैं। जल्द ही नशे के कारोबार पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अगर कोई भी नशे की तस्करी करता दिखाई देता है, तो उसकी सूचना उसी वक्त पुलिस थाना में दें, ताकि समय रहते मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App