नशे के खात्मे को एक्शन प्लान दो

उपायुक्त ने विभिन्न महकमे के अधिकारियों को दिए निर्देश, 16 से 26 जून तक चलेगा जागरूकता अभियान

हमीरपुर –हमीरपुर के नवनियुक्त उपायुक्त हरीकेश मीणा ने नशा निवारण के लिए सभी महकमों से एक्शन प्लान बनाकर उन्हें सौंपने के लिए कहा है। इसमें नशा निवारण के अलावा नशा न करने और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताना होगा। डीसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण एवं अवैध तस्करी दिवस के उपलक्ष्य पर जिला में 26 जून को नशा निवारण को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा स्कूलों, कालेजों, एनआईटी, आईटीआई तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में नशा के विरुद्ध जन जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नशा के विरुद्ध संपूर्ण जिला में जन जागरूकता अभियान चलाएं तथा जन मंच कार्यक्रम के दौरान भी नशा को लेकर जागरूकता कैंपों का आयोजन करें। इसी प्रकार शिक्षा विभाग भी सभी स्कूलों में 16 से 26 जून तक नशा निवारण पर बच्चों को नशा न करने तथा इससे होने वाले दुष्प्रभावों से जागरूक करेंगे। सभी विभाग इन दस दिनों के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों को लेकर एक्शन प्लान बनाएं तथा उपायुक्त को इससे अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला में अधिकतर युवक नशा करने तथा बेचने में संलिप्त हैं। इसलिए इन्हें नशे से बचाने के लिए सभी विभाग विशेषकर पुलिस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और शिक्षा विभाग को परस्पर बेहतर तालमेल के साथ अतिरिक्त प्रयास करें, ताकि जिला में नशा के प्रयोग तथा कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में नशे के अवैध कारोबार तथा प्रयोग पर अंकुश लगाने में  पुलिस विभाग की अहम भूमिका होती है। इस अभियान के दौरान पुलिस जन जागरूकता कैंपों का आयोजन करने के साथ-साथ नशे के अवैध कारोबार तथा प्रयोग पर अपनी मुहिम को जारी रखेगी। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर शशिपाल नेगी, एसडीएम नादौन डीआर धीमान, सहायक आयुक्त सुनयना शर्मा, सीएमओ डा. अर्चना सोनी, शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) जसवंत सिंह, जीएम डीआईसी विजय चौधरी, जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

विभाग अपने दफ्तरों के आसपास नष्ट करें भांग के पौधे    

डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के दौरान जिला के समस्त विभाग अपने-अपने कार्यालय के पास उगे भांग के पौधे को उखाड़कर नष्ट करेंगे। लोक निर्माण विभाग विशेषकर सड़क किनारे उगे भांग के पौधों तथा सभी विकास खंड अधिकारी अपने-अपने विकास खंड की तमाम पंचायतों में अभियान के दौरान उगी भांग को उखाडक़र नष्ट करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी एसडीएम पुलिस विभाग के साथ मिलकर इस अभियान के दौरान कालेजों, एनआईटी में नशा निवारण पर बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करेंगे। जिला खेल अधिकारी भी जिला में इस दौरान यूथ क्लबों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित करेंगे।