नशे के खात्‍मे को दौड़ा स्पीति

केलांग—आज के युवाओं को नशे की प्रवृति से बचाने में खेलों की अहम भूमिका है। यह बात रविवार को कृषि मंत्री डा. रामलाल मारर्कंडेय ने काजा के रंगरीक गांव में मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि इस दौड़ का आयोजन हिमाचल प्रदेश जनजातीय विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन, आकाशवाणी तथा रेयोन कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। उन्होंने कहा कि उक्त दौड़ का आयोजन पिछले तीन वर्षों से किया जा रहा है और इसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। 42 किलोमीटर की उक्त मैराथन दौड़ रंगरीक से हल तक आयोजित की गई थी, जिसमें पुरुष वर्ग में रोहित प्रथम, अरुण द्वितीय तथा अक्षय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 21 किलोमीटर की हाफ  मैराथन के सभी विजेता 16-पंजाब रेजीमेंट के जवान थे, जिसमें रविंद्र, प्रथम पलविंद्र द्वितीय तथा सुखमनप्रीत तथा हरवन्द्रि संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में एकमात्र महिला इंडियन नेवी की लैफ्टिनेंट कमांडेंट रंजना ने भी भाग लिया, जिसमें वह प्रथम स्थान पर रही।  इसी प्रकार महिला वर्ग की 21 किलोमीटर की मिनी मैराथन में प्रथम पुरस्कार विचिन, द्वितीय पदमा तथा तृतीय हिना ने प्राप्त किया। उक्त मैराथन में देश-विदेश के पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों सहित कुल 430 प्रतिभागियों ने भाग लिया।